किसानों के दिल्ली कूच के बीच बिगड़ा माहौल, युवक की मौत
पंजाब के राजनेताओं ने शुभकरण की मौत पर जताई संवेदना
चंडीगढ, 21 फरवरी (विश्ववार्ता)किसानों के दिल्ली कूच के बीच बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के लिए आगे बढ़ रहे किसानों पर चलाई गई गोली लगने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृत युवक बठिंडा के गांव बल्लो का रहने वाला किसान शुभकरण सिंह बताया जा रहा है। किसान नेताओं का कहना है कि पुलिस ने 12 गोलियां चलाईं, जिससे एक अन्य किसान की भी मौत हुई है।
हालांकि, दूसरे किसान की मौत की पुष्टि नहीं हुई।घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें किसान एक घायल किसान को कंधे पर उठाकर अस्पताल ले जाते दिख रहे हैं। । उधर खनौली में हरियाणा-पंजाब की सरहद पर में तनाव है. वहां कुछ युवकों के घायल होने की ख़बर है ।पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पोस्ट किया-शुभकरण सिंह की हत्या सरकारी मशीनरी ने की है।
https://twitter.com/RajaBrar_INC/status/1760253450854514945?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1760253450854514945%7Ctwgr%5E47a385a03dd81d35fedce7710c8ebba0f9e3593d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fchandigarh%2Fbathinda-man-died-at-khanauri-border-kisan-andolan-2024-02-21