कांग्रेस आज हरियाणा की मनोहर सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
सदन में हंगामे के आसार
चंडीगढ, 22 फरवरी (विश्ववार्ता) कांग्रेस गुरुवार यानी आज हरियाणा की मनोहर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मनोहर लाल खट्टर सरकार के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को को स्वीकार कर लिया। अध्यक्ष ने इस पर बहस के लिए गुरुवार का दिन तय किया है। गुप्ता ने नियम के तहत 18 से अधिक विधायकों की शर्त पूरी होने के बाद यह अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार किया।
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मनोहर लाल खट्टर सरकार के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को मंगलवार को स्वीकार कर लिया था. इस मुद्दे पर बहस के लिए स्पीकर ने गुरुवार 22 फरवरी का दिन तय किया है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने खट्टर सरकार पर सभी मोर्चों में विफल रहने का आरोप लगाया था.
सदन में विश्वास और अविश्वास की लड़ाई के दौरान जबरदस्त हंगामा होने के आसार हैं। कांग्रेस महंगाई, किसानों, बेरोजगारी और बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। बेशक कांग्रेस का प्रस्ताव गिर जाए लेकिन कांग्रेस विधायक मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। बकायदा कांग्रेस ने इसके पूरी रणनीति तैयार कर रखी है। ऐसे में इस मुद्दे पर सदन में हंगामा तय माना जा रहा है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार पर बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, अपराध, फसलों के मुआवजे के भुगतान में देरी, फसलों के उचित दाम नहीं मिलने तथा कानून-व्यवस्था को लेकर आम लोगों में बढ़ रही असुरक्षा की भावना के आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव दिया है।