करीब 85 लाख के अंतरराष्ट्रीय मूल्य की 170 ग्राम हेरोइन और ड्रग मनी सहित 2 काबू
फ़़िरोज़़पुर 21 अप्रैल(विश्ववार्ता)फ़िरोज़पुर के कस्बा मल्लां वाला की पुलिस ने एएसआई जसविंदर पाल सिंह और अवनीत सिंह के नेतृत्व में 2 व्यक्तियों को 170 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए जसविंदर पाल और अवनीत सिंह ने बताया कि गशत व चैकिंग के दौरान उन्हें यह गुप्त सूचना मिली थी कि हरप्रीत सिंह हैरी वासी गांव भागों के और वारस वासी गांव टिंडवा हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं और इस समय खोसा दल सिंह वाली साइड से इंडिका कार पर मल्लांवाला की और आ रहे हैं ।उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी द्वारा गांव कोहाला के सुआ पुल पर नाकाबंदी कर दी गई और जब दोनों व्यक्तियों को काबू करके उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 170 ग्राम हेरोइन, 40 हजार रूपये की डग मनी और एक कंप्यूटराइज्ड कंडा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।