मोहाली, 29 मार्च (विश्ववार्ता): कोरोनावायरस के संक्रमण से पूरे देश मे लॉक डाउन होने के बाद पुलिस अधिकारी व कर्मी जहां लोगो की सेवा मे आगे आ रहे है वही मोहाली पुलिस के एस.एस.पी कुलदीप सिंह चहल आईपीएस ने मोहाली के सभी पुलिस स्टेशनो को कोरोना वायरस से बचने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस मुलाजिमो के लिए ग्लव्स और सेनाटाईजर दिए गए ताकि ड्यूटी के दौरान महामारी के चलते इनको किसी तरह की महामारी का सामना न करना पड़े। चहल ने मोहाली डिस्ट्रिक्ट के सभी पुलिस स्टेशनो में यह समान भेजा और जानकारी के मुताबिक ज़रूरत मंद लोगो को खाने पीने का सामान भी मुहैया कराई गई, जिसमें ब्रेड ,अंडे और राशन का समान दिया गया।
Haryana,assembly,election ਲਈ ‘ਆਪ’ ਨੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਤੀਜੀ ਲਿਸਟ ਕੀਤੀ ਜਾਰੀ
Haryana,assembly,election ਲਈ 'ਆਪ' ਨੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਤੀਜੀ ਲਿਸਟ ਕੀਤੀ ਜਾਰੀ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ 11 ਸਤੰਬਰ ( ਵਿਸ਼ਵ ਵਾਰਤਾ ) : 5 ਅਕਤੂਬਰ...