एसएसपी फ़िरोज़पुर ने लोगों से छीने गए और गुम हुए 127 मोबाइल फोन मालिकों को दिए
फ़िरोज़र्पुर ,29 जुलाई ( विश्ववार्ता) एसएसपी फ़िरोज़पुर भगीरथ सिंह मीणा ने आज पुलिस लाइन में कैंप का आयोजन करते हुए 127 लोगों को उनके मोबाइल फोन दिए और बताया कि यह वह फोन यां तो उनसे कोई छीन कर ले गया था या उनसे गुम हो गए थे ।उन्होंने बताया कि फ़िरोज़पुर जिला पुलिस को 185 दरख्वास्तें ने प्राप्त हुई थी ,जिनमें से पुलिस ने 127 फोन ट्रेस करते हुए उनको रिकवर किया और आज उनके मालिकों को दिये गये हैं। एसएसपी ने बताया के 16 मार्च को भी उन्होंने 103 मोबाइल फोन रिकवर करके उनके मालिकों को दे दिए थे और आगे भी वह इस प्रयास को जारी रखेंगे ।भगीरथ सिंह मीणा ने बताया कि जब उन्होंने एसएसपी का पद संभाला था तो उनका यह प्रथम लक्ष्य था कि लोगों से लुटेरों द्वारा छीने जाते या लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन उन तक जरूर पहुंचाएं जाए और इस अभियान को जारी रखते हुए उन्होंने 6 महीनों में लोगों के 230 मोबाइल फोन ट्रेस करके उन तक पहुंचाए हैं और इसका श्रेय टेक्निकल विंग के इंचार्ज ईएसआई गुरदेव सिंह और उनके साथी कर्मचारियों की टीम को जाता है। उन्होंने बताया कि फ़िरोज़पुर शहरी और देहाती क्षेत्र में शरारती और समाज विरोधी तत्वों पर पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है और रोजाना पीसीआर कर्मचारियों द्वारा मोटरसाइकिलों पर गेशत की जा रही है और क्षेत्र में स्पेशल नाकाबंदी करवा के वाहनों की बारीकी के साथ चैकिंग की जा रही है ।उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति समाज विरोधी तत्वों के बारे में अगर कोई जानकारी देना चाहे तो किसी भी समय उन्हें फोन करके या निजी तौर पर मिलकर जानकारी दे सकता है ।