एक्साइज विभाग का पुलिस के साथ मिलकर सतलुज दरिया के एरिया में बड़ा रेड ,72 हजार लीटर लाहन और 6750 अवैध शराब की बोतलें बरामद
फ़िरोज़पुर 30 जुलाई : एक्साइज विभाग फ़िरोज़पुर और पुलिस की टीम द्वारा सतलुज दरिया के साथ लगते गांव अलीके ,हबीबके, निहंगां वाले झुग्गे, चांदीवाला आदि में एक्साइज इंस्पेक्टर गुरबख्श सिंह सर्कल जीरा के नेतृत्व में रेड किया गया। इस रेड के दौरान 72000 लीटर लाहन ,6750 बोतल अवैध शराब, 36 तरपाले ,22 रबड़ की टियूबें, 3 ड्रम और 4 एलुमिनियम के बर्तन बरामद हुए हैं । यह जानकारी देते हुए प्रभजोत सिंह विर्क एक्साइज अधिकारी ने बताया कि एक्साइज विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर यह रेड किया गया था और विभाग को यह सूचना मिली थी कि सतलुज दरिया के साथ लगते इन गावों में कुछ लोग अवैध शराब बनाने और बेचने का धंधा करते हैं। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई अवैध शराब को वहीं पर नष्ट कर दिया गया है अवैध शराब का धंधा करने वाले लोग एक्साइज विभाग की टीम को देखकर वहां से फरार हो गए, जिनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है।