एंटी क्रप्शन सोसायटी के प्रधान जे.के. आनंद का गृह प्रवेश कार्यक्रम स्थगित
जालन्धर, 20फरवरी (विश्व वार्ता): एंटी क्रप्शन सोसायटी के प्रधान जे.के. आनंद द्वारा 782, ए-1, ए-ब्लॉक सूर्या इन्क्लेव, जालन्धर में 21 एवं 22 फरवरी को रखे गए गृह प्रवेश कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार श्री जे.के. आनंद का स्वास्थ्य अधिक खराब हो जाने के कारण उन्हें डी.एम.सी. लुधियाना में दाखिल करवाया गया है, जिस कारण पारिवारिक सदस्यों की ओर से सर्वसम्मति के साथ निर्णय लिया गया है कि गृह प्रवेश कार्यक्रम को स्थगित किया जाए। पारिवारिक सदस्यों द्वारा गृह प्रवेश कार्यक्रम की आगामी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।