होशियारपुर 20 जून (विश्ववार्ता):- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो जो कि यू. पी. में पंजाबियों को वहाँ अपने घर -, बिजनेस, जमीनें छोड़ कर चले जाएँ और तुगलकी फुरमान के साथ हर पंजाबी के हृदयों को भारी ठेस पहुंची है। इस से पहले गुजरात में भी इसी तरह हो चुका है। कुछ लोग वहाँ से अपना सब कुछ गवां कर कहीं ओर चले गए है। कुछ अदालती केसों का सामना कर रहे हैं । इन बातों प्रकटावा ओवरसीज कांग्रेस यूरोप महिला विंग की कन्वीनर पर समाज सेविका की लाईन में आगे होकर काम करने वाली डा. सोनिया ने पत्रकारों से बातचीत करते किया। उन्होंने कहा कि बहुत ही दुख और हैरानी जनक बात है कि हिजरत के हुक्म वहाँ ही हो रहे हैं जहाँ शिरोमणी अकाली दल की हिस्सेदारी पार्टी का राज है । एक सच्ची कहावत है कि लड़की वही ससुराल में अच्छी तरह बसती है जिस का मायका परिवार तगड़ा भाव जूती वाला हो परन्तु मायके परिवार के कान और जूँ नहीं सरक रही इस विपदा वाली घड़ी में शिरोमणी अकाली दल, शिरोमणी समिति, दमदमी टकसाल, सिक्ख जत्थेबंदियाँ कों, श्री अकाल त़ख्त साहब को, पंजाब सरकार को, पर ओर पार्टियाँ को भी बड़े स्तर और आवाज उठानी चाहिए जिससे वहाँ से उजाड़े के दुख से तड़पते लोगों को पंजाबी सिक्ख भाईचारे को कुछ राहत के तौर पर आक्सीजन मिल सके। उल्लेखनीय है कि पंजाबी जहाँ भी गए बहुत स़ख्त मेहनत करके अपना निवास स्थान बनाया परन्तु अब मौके की सरकारें उजाड़ने और तुलें हुई हैं जो कि बर्दाशत की हद से बाहर है जरूरत है सब को इकठ्ठा हो कर एक जुट एक मुट्ठी हो कर आवाज बुलंद करने की जिससे हर पंजाबी सुख आराम की अपनी जिंदगी मेहनत मुशक्कत करके बढ़िया तरीके साथ जीव सके।
PUNJAB ਏਮੇਚਰ ਬਾਡੀ ਬਿਲਡਿੰਗ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਦੀ ਨਵੀਂ ਟੀਮ ਵਲੋਂ ਡਾ. ਐਮ. ਜਮੀਲ ਬਾਲੀ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਨਿਯੁਕਤ
PUNJAB ਏਮੇਚਰ ਬਾਡੀ ਬਿਲਡਿੰਗ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਦੀ ਨਵੀਂ ਟੀਮ ਵਲੋਂ ਡਾ. ਐਮ. ਜਮੀਲ ਬਾਲੀ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਨਿਯੁਕਤ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ 18 ਫਰਵਰੀ (...