उत्तराखंड में भीषण सडक़ हादसे मे इतने लोगो की मौत से मचा हाहाकार
चंडीगढ़, 9 अप्रैल (विश्ववार्ता) उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिले के बेतालघाट विकासखंड के ऊंचाकोट इलाके में सोमवार देर रात पिकअप वैन 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे में जान गंवाने वालों में से एक नेपाली श्रमिक भी था. वैन के खाई में गिरते ही घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने हादसे वाली जगह पहुंच कर पुलिस को को मामले की जानकार दी.
जनपद नैनीताल में भीषण सड़क हादसा होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सोमवार 8 अप्रैल 2024 की देर रात एक बोलेरो कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में 10 लोग सवार थे. इसमें से 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा नैनीताल जिले में स्थित बेतालघाट विकासखंड के ऊंचाकोट क्षेत्र में हुआ.