आसिम मुनीर होंगे पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ
चंडीगढ़,24 नवंबर (विश्ववार्ता) पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा की जगह पर नए आर्मी चीफ की नियुक्ति के लिए सेना मुख्यालय की ओर से रक्षा मंत्रालय को 6 नाम भेजे गए थे, जिसमें से लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर काे पाकिस्तान का नए आर्मी चीफ नियुक्ति किया गया हैं। बता दें, इस लिस्ट में लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर, साहिर शमशाद, अजहर अब्बास, नौमान महमूद, फैज हामिद और मुहम्मद आमिर आदि नाम शामिल थे। शहबाज सरकार की पहली पसंद आसिम मुनीर ही थे, जबकि इमरान खान की कोशिश थी कि जनरल फैज नए आर्मी चीफ बनें।