आशीष विद्यार्थी ने नए वीडियो में यूज़र्स को चखाया मटन रान और बटर चिकन का स्वाद
सोशल मीडिया पर फूड लवर्स और फूड ब्लॉगर्स का अलग ही रुतबा है। अलग-अलग जगहों पर जाकर मशहूर व्यंजनों का स्वाद चखना और उससे अन्य यूज़र्स को रूबरू कराने के इस सिलसिले ने सोशल मीडिया पर खूब ज़ोर पकड़ा हुआ है। खाने-पीने को लेकर एक अलग ही स्तर का जुनून ब्लॉगर्स में देखने को मिलता है। यहाँ तक कि बॉलीवुड की हस्तियाँ भी इस शौक से बच नहीं पाई हैं।
इन दिनों खाने के शौकीन फूड ब्लॉगर और बॉलीवुड का जाना-माना नाम आशीष विद्यार्थी अपने फूड वीडियोज़ को लेकर खूब ट्रेंड में हैं। वह लोगों के फेवरेट फूड ब्लॉगर बन चुके हैं। एक बार फिर आशीष विद्यार्थी ने देश के अपने बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर एक बहुत ही लज़ीज़ डिश के चटखारे लेते हुए वीडियो शेयर किया है। यदि आप नॉनवेज खाना पसंद करते हैं, तो यह वीडियो आपके मुँह में निश्चित तौर पर पानी ले आएगा।
हाल ही में आशीष विद्यार्थी ने चंडीगढ़ स्थित ‘बाबा चिकन लुधियाना वाले’ नाम के रेस्तरां में बेस्ट मटन रान और बटर चिकन का स्वाद लिया, जिसका वीडियो यूज़र्स को बहुत पसंद आ रहा है।
अभिनेता आशीष विद्यार्थी आजकल अपने खाने-पीने और घूमने के शौक की वजह से काफी चर्चा में बने हुए हैं। हिंदी सहित कुल 11 भारतीय भाषाओं की फिल्मों में अपना लोहा मनवा चुके आशीष विद्यार्थी पहले भी कई स्वादिष्ट वीडियोज़ कू पर शेयर कर चुके हैं। फेमस एक्टर और मोटिवेशनल स्पीकर आशीष विद्यार्थी के फूड ब्लॉगिंग संबंधित तमाम वीडियोज़ को फैंस का खूब प्यार मिला है।