फिरोजपुर 18 मई( पराशर)-“आवश्यक वस्तुओं के परिवहन हेतु पार्सल स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार”
फिरोजपुर मंडल, उत्तर रेलवे द्वारा आवश्यक वस्तुओं को नागरिकों तक पहुँचाने हेतु पार्सल स्पेशल गाड़ियों का संचालन लॉक डाउन अवधि तक के लिए किया जा रहा था जिसे अब 31 मई,2020 तक बढाया गया है | जिसका विवरण इस प्रकार है :–
बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना पार्सल गाडी :- बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 18 मई, 20 मई, 22 मई, 24 मई, 26 मई, 28 मई तथा 30 मई को चलेगी और लुधियाना तक आएगी | इसमें 5 पार्सल यान और 1 एसएलआर होंगे I
लुधियाना-बांद्रा टर्मिनस पार्सल गाडी :- लुधियाना से दिनांक 18 मई, 20 मई, 22 मई, 24 मई, 26 मई, 28 मई, 30 मई और 01 जून को चलेगी और मार्ग में यह गाडी अंबाला, दिल्ली, रेवारी, जयपुर, अजमेर, फालना, पालनपुर, मेहसाना, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत और वापी मे ठहराव के साथ बांद्रा टर्मिनस जायेगी I इसमें 5 पार्सल यान और 1 एसएलआर होंगे I
मुंबई सेंट्रल –फिरोजपुर पार्सल गाडी :- मुंबई सेंट्रल से दिनांक 19 मई, 21 मई, 23 मई, 25 मई, 27 मई, 29 मई और 31 मई को चलेगी और फिरोजपुर तक जायेगी I इसमें 5 पार्सल यान और 1 एसएलआर होंगे I
फिरोजपुर –मुंबई सेंट्रेल पार्सल गाडी:- फिरोजपुर से दिनांक 19 मई, 21 मई, 23 मई, 25 मई, 27 मई, 29 मई, 31 मई और 02 जून को 08.00 चलेगी और मार्ग में यह गाडी बठिंडा, रोहतक, नई दिल्ल्री, पलवल, मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम,गोधरा, बड़ोदरा, अंकलेश्वर, सूरत और वापी मे ठहराव के साथ मुंबई सेंट्रल जायेगी I इसमें 5 पार्सल यान और 1 एसएलआर होंगे I
हैदराबाद-अमृतसर पार्सल गाडी:- हैदराबाद से दिनांक 22 मई और 29 मई को 19.30 पर चलेगी और आगे मार्ग में यह गाडी अंबाला, लुधियाना, जालंधर में ठहराव के साथ अमृतसर जायेगी I इसमें 5 पार्सल यान और 2 एसएलआर होंगे I
अमृतसर- हैदराबाद पार्सल गाडी:- अमृतसर से दिनांक 18 मई और 25 मई को 05.00 बजे चलेगी और मार्ग में यह गाडी अंबाला, नई दिल्ली, झाँसी, भोपाल, इटारसी, मनमाड, औरंगाबाद, पुरना, नांदेड़, सिकन्दराबाद में ठहराव के साथ हैदराबाद जायेगी I इसमें 5 पार्सल यान और 2 एसएलआर होंगे I
अमृतसर-हावड़ा दैनिक पार्सल गाडी:- अमृतसर से 31 मई तक प्रतिदिन 18.40 बजे चलेगी और अम्बाला 22.40 बजे पहुचेगी और आगे मार्ग में यह गाडी दिल्ली, मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, दीनदयाल उपाध्यय, पटना, झाजा ,आसनसोल में ठहराव के साथ हावड़ा जायेगी I इसमें 5 पार्सल यान और 1 एसएलआर होंगे I
हावड़ा-अमृतसर दैनिक पार्सल गाडी :- हावड़ा से 03 जून तक प्रतिदिन 19.10 पर चलेगी और अमृतसर तक जायेगी I इसमें 5 पार्सल यान और 1 एसएलआर होंगे I
दिल्ली–जम्मू तवी दैनिक पार्सल गाडी:- नई दिल्ली से 31 मई तक प्रतिदिन चलेगी और मार्ग में यह गाडी अंबाला, लुधियाना, पठानकोट छावनी में ठहराव के साथ जम्मू तवी जायेगी I इसमें 1 पार्सल यान और 1 एसएलआर होंगे I
जम्मू तवी – दिल्ली दैनिक पार्सल गाडी :- जम्मू तवी से 01 जून तक प्रतिदिन 18:10 पर चलेगी और मार्ग में यह गाडी पठानकोट छावनी, लुधियाना, अंबाला तथा पानीपत में ठहराव के साथ नई दिल्ली तक जायेगी I इसमें 1 पार्सल यान और 1 एसएलआर होंगे |
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विवेक शर्मा ने बताया कि पार्सल स्पेशल ट्रेनों में आवश्यक सामानों की बुकिंग हेतु एक पार्सल सेल का गठन किया गया है | इसके लिए मंडल ने हेल्प नंबर जारी किए है | व्यापारी/ संस्थाएं 138, 97792-33942 तथा 01632-243413 पर संपर्क कर बुकिंग संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या संबंधित स्टेशन के पार्सल सुपरवाइजर से संपर्क कर अपना पार्सल भेज सकते हैं |