आम आदमी पार्टी ने शहीद किसान गज्जन सिंह के परिवार को 2 लाख रुपए की सहायता राशि की भेंट
देश के अन्नदाता के साथ खड़ा रहना हमारा सबसे बड़ा फर्ज – कुलतार सिंह संधवां
समराला/लुधियाना, 16 दिसंबर, 2020 (विश्ववार्ता):मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए काले कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में संघर्ष जारी है। इस दौरान शहीद होने वाले समराला के खट्टरां गांव के किसान शहीद गज्जन सिंह के भोग के मौके पर आम आदमी पार्टी पहुँची। आप के विधायक और प्रदेश किसान विंग के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां, जय कृष्ण सिंह रोड़ी, मंजीत सिंह बिलासपुर, कुलवंत सिंह पंडोरी और अमरजीत सिंह संधोआ ने श्रद्धा के फूल अर्पित किए। इस मौके पर ‘आप एनआरआई फॉर पंजाब’ के सहयोग से एकत्रित की गयी 2 लाख रुपए की राशि किसान यूनियन (सिद्धूपुर) के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल के माध्यम से शहीद परिवार को दी गई।
इस मौके पर संधवा ने कहा कि मोदी सरकार अपनी जिद के कारण प्रदेश और देश के किसानों को परेशान कर रही है जिस कारण लाखों की संख्या में किसान कडक़ड़ाती सर्द रातों में सडक़ों पर सोने के लिए मजबूर हैं। पूरे देश का पेट भरने वाले अन्नदाता के साथ ऐसा व्यवहार करना अति निंदनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर पर हमला बोलते हुए संधवां ने कहा कि शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन कर रहे किसानों को आतंकवादी बताना उनके मानसिक दिवालियापन की निशानी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात जाकर नकली किसानों को मिलने की बजाए दिल्ली की सीमाओं पर बैठे लाखों किसानों के साथ बातचीत करके इस मुद्दे का तुरंत समाधान निकालें।
इस मौके पर उनके साथ जगतार सिंह दियालपुरा सीनियर नेता हलका समराला, ब्लाक प्रधान सुखविंदर सिंह गिल, कश्मीरी लाल समराला, मेजर सिंह बालूयां, मलकीत सिंह, सुखविंदर सिंह खटरां आदि भी उपस्थित थे।