आईपीएल-2024 मे चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स हराकर जीत की पटरी पर लौटा
चंडीगढ़, 9 अप्रैल (विश्ववार्ता) आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है. चेपॉक में खेले गए इस मैच में केकेआर की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 137 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में चेन्नई ने 17.4 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. चेन्नई के लिए पहले रवींद्र जडेजा और तुषारदेश पांडे ने तीन-तीन विकेट लेकर गेंद से कहर बरपाया और फिर बल्लेबाजी में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कमाल कर दिया. गायकवाड़ ने 58 गेंद में नाबाद 67 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. वहीं शिवम दुबे ने 18 गेंद में 28 रन बनाए. इस सीजन चेन्नई की यह तीसरी जीत है, वहीं केकेआर की पहली हार है.