अवैध वोटों को रद्द कराने के लिए एसडीएम से मिला बसपा-शिअद का प्रतिनिधि मंडल
राजनीति पार्टियों से संबंध रखने वाले नेताओं ने गलत ढंग से बनवाई प्रवासी श्रमिकों की वोटे जसवीर सिंह गढ़ी
फगवाड़ा-जालंधर ,17 दिसंबर : शिरोमणि अकाली दल व बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पंजाब बसपा प्रधान जसबीर सिंह गढ़ी के नेतृत्व में शुक्रवार को फगवाड़ा के एसडीएम श्री कुलप्रीत सिंह से मिला। एसडीएम कुलप्रीत सिंह के साथ बैठक के दौरान बसपा अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी ने कहा कि बीते सप्ताह उनकी पंजाब के मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ हुई बैठक हुई थी। बैठक के दौरान उनकी ओर से पंजाब में आगामी चुनावों को लेकर राजनीति पार्टियों की ओर से बनाई जा रही अवैध वोटों के बारे में शिकायत की गई थी। जसबीर सिंह गढ़ी ने कहा कि प्रदेश मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ बैठक के दौरान उन्होंने फगवाड़ा विधानसभा का उदाहरण देते हुए कहा था कि फगवाड़ा विधानसभा के बहुत सारे पोलिंग बूथों पर प्रवासी श्रमिकों, जो पंजाब में सिर्फ सीजनल काम करने के लिए आते है, राजनीति पार्टियों से संबंध रखने वाले नेताओं द्वारा गलत ढंग से सिर्फ सीजनल काम करने के लिए फगवाड़ा आए प्रवासी श्रमिकों की वोटें बनवाई जा रही है। जिस पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने उन्हें इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। बसपा प्रधान जसबीर सिंह गढ़ी ने कहा कि उन्होंने खुद फगवाड़ा विधानसभा के सभी बूथों की लिस्ट को चेक किया है। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा के बूथ नंबर 109,110,111,112,117,129,130,131,132,133,134,135,136,137,138,139,140,144,145,146,147,151,152,153,156,157, 199, 200 व 202 में भारी संख्या में प्रवासी श्रमिकों की वोटें शामिल है,जोकि सिर्फ सीजनल काम करने के लिए फगवाड़ा आते है। गढ़ी ने कहा कि फगवाड़ा विधानसभा में पड़ते सभी बूथों में करबीन 30 हजार वोटे प्रवासी श्रमिकों की है। उन्होंने एसडीएम कुलप्रीत सिंह को जिला कपूरथला की डिप्टी कमिश्नर के नाम पर मांग पत्र सौंप कर उक्त बूथों में बनी अवैध वोटों को रद्द करने के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर एसजीपीसी सदस्य सरवण सिंह कुलार, सतनाम सिंह अर्शी, मनोहर लाल जखू, चिरंजी लाल काला, तेजपाल बसरा, परमजीत खलवाड़ा, प्रदीप मल, जतिंदर पाल पलाही, चरणजीत चक्कहकीम, परनीश बंगा व सुरजीत भुल्लाराई भी उपस्थित थे।