अनुच्छेद 370 हटाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
चंडीगढ़, 11 जुलाई (विश्ववार्ता) जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सुबह साढ़े दस बजे पांच जजों की संविधान पीठ इस पूरे मामले पर प्रारंभिक कार्यवाही करेगी और दस्तावेज दाखिल करने और रिटन सबमिशन के बारे में प्रक्रियात्मक निर्देश जारी करेगी. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ सहित जस्टिस संजय किशन कौल, संजीव खन्ना, बीआर गवई और सूर्यकांत संविधान पीठ का हिस्सा होंगे.