हे भगवान: विदेश से फिर आई दुखदाई खबर, पंजाब के युवक की मौत
परिजनो का रो रोकर बुरा हाल, इलाके मे शोक की लहर
चंडीगढ, 20 फरवरी (विश्ववार्ता) विदेशो मे पंजाब के युवको की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, कनाडा से फिर दुखदाई खबर ने पंजाब मे बैठे परिजनो की दिल की धडकनों को फिर बढा दिया है।
कनाडा मे पंजाबी नौजवान की मौत होने का मामला सामने आया है मृतक की पहचान जगदीप सिंह के रूप में हुई है जो तरनतारन के गांव घरआली का रहने वाला था। मृतक जगदीप सिंह चार साल पहले कनाडा गया था और शादीशुदा था। वहां काम के दौरान उसकी मौत हो गई। यह सूचना मिलने से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि जगदीप सिंह चार साल पहले कनाडा चला गया था। वह वहां अपनी पत्नी के साथ रह रहा था और उसका बेटा उनके पास के गांव में रहता है। परिवार ने प्रशासन और एंबेसी से मांग की है कि जल्द से जल्द उनका वीजा जारी किया जाए तांकि वह अपने बेटे को आखिरी बार देख सकें और उसका अंतिम संस्कार कर सकें।