हिमाचल प्रदेश, पंचायती राज विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत के स्थानीय लोगांे को सैनिटाईजर तथा मास्क वितरित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्हांेने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारियों को अपने विकास खंड की समस्त ग्राम पंचायतों को सैनिटाईजर तथा मास्क क्रय कर उन्हें ग्राम पंचायतांे के अंतर्गत सभी परिवारों को वितरित करने के निर्देश जारी करने को कहा गया है।
एनएफएसए परिवारों को गंदम आटा व चावल का कोटा वितरित करने के आदेश
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी राष्ट्रीय भारतीय सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) परिवारों को अप्रैल व मई माह का गंदम आटा व चावल का कोटा तुरंत वितरित करने के आदेश जारी किए गए हैं