हरियाणा में सीएम सैनी ने अपने मंत्रियों में विभागों का किया बंटवारा
पढिये किस नेता को कौन से मिला महकमा
चंडीगढ़, 23 मार्च (विश्ववार्ता) हरियाणा में सीएम पद की शपथ लेने के 10 दिन बाद नायब सिंह सैनी ने अपने मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया। नायब ने अनिल विज का गृह विभाग, दुष्यंत चौटाला के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, आबकारी एवं कराधान और मूलचंद शर्मा के खान एवं भूविज्ञान विभाग समेत सबसे ज्यादा 13 विभाग अपने पास रखे हैं।

