हरियाणा में सरकार ने कर दी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
चंडीगढ, 13 अप्रैल (विश्ववार्ता) हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की है। पहली जनवरी, 2022 से सरकारी कर्मचारियों को 31 के बजाय 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। अप्रैल महीने का वेतन कर्मचारियों को बढ़े हुए भत्ते के साथ मिलेगा। इसका एरियर मई महीने के वेतन के साथ आएगा। बढ़े हुए भत्ते में 50 पैसे या उससे ऊपर शामिल हैं तो उसे रुपये में माना जाएगा। वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की तरफ से सभी विभागाध्यक्षों को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है।