हरियाणा में विदेश जा रहे है युवक की एजेंटों ने की हत्या
चंडीगढ, 13 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब, हरियाणा व उत्तर भारत से हजारो युवा विदेशो मे काम की तलाश मे जा रहे है लेकिन गलत लोगो के जाल मे फंसकर कई बार जान से भी हाथ धो बैठते है। ऐसा ही मामला हरियाणाा के जींद में रोजगार की तलाश में इटली जा रहे 28 वर्षीय नरवाना के लोन गांव निवासी विकास की लीबिया में एजेंटों ने सोमवार को टॉर्चर कर हत्या कर दी। परिजनों ने मंगलवार को एसपी जींद से मुलाकात कर तीन एजेंटों के खिलाफ शिकायत दी है। इसमें परिजनों ने चीका निवासी संदीप उर्फ सोनू, कैथल निवासी देवेंद्र, बिदराणा निवासी धोला के खिलाफ शिकायत दी है।
एसपी को दी शिकायत में लोन गांव निवासी दीपक ने बताया कि उसका बड़ा भाई विकास रोजगार की तलाश में था। इसके लिए उनका संपर्क चीका निवासी संदीप उर्फ सोनू, कैथल निवासी देवेंद्र, बिधराना निवासी धोला से हुआ। उन्होंने उसके भाई को इटली भेजकर काम दिलवाने की बात कही। तीनों ने उनसे 13 लाख रुपये मांगे।
जिसके दिसंबर 2022 में उसके भाई के पास इन तीनों एजेंटों ने फोन किया और उसको इटली भेजने की बात कही। इसके अगले ही दिन उसका भाई इनके पास गया और वहां से इटली भेजने के नाम पर कई देशों में घुमाया। इसके बाद वह पिछले लगभग एक वर्ष से लीबिया में ही एजेंटों ने बंधक बनाया हुआ था। कई बार में उनसे 25 लाख रुपये भी मंगवाए। इसके लिए उन्हें अपनी एक एकड़ जमीन बेचनी पड़ी।