हरियाणा के डिप्टी एसपी का जिम मे एक्सरसाइज करते हुए अचानक हुई मौत से मचा हडकंप

0
104

हरियाणा के डिप्टी एसपी का जिम मे एक्सरसाइज करते हुए अचानक हुई मौत से मचा हडकंप

चंडीगढ़, 23 अक्तूबर (विश्ववार्ता) हरियाणा पुलिस के एक डिप्टी एसपी जोगिंद्र देशवाल की अचानक हार्ट अटैक से मौत होने से हडकंप मच गया है। डिप्टी एसपी का नाम जोगिंद्र देशवाल बताया जा रहा है। बताया जाता है कि, जोगिंद्र देशवाल पानीपत जिले में गांव सिवाह स्थित जेल में डिप्टी एसपी के तौर पर तैनात थे। जोगिंद्र देशवाल की मौत से उनके परिवार और जानने वालों के साथ-साथ हरियाणा पुलिस में शोक की लहर दौड़ गई है। जोगिंद्र देशवाल के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, जोगिंद्र देशवाल करनाल स्थित अपने घर आए हुए थे। इस बीच सोमवार सुबह तडक़े करीब पांच बजे वह जिम में एक्सरसाइज करने पहुंचे। वह जिम में एक्ससाइज कर ही रहे थे कि इसी दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और वे नीचे गिर गए। जिसके बाद मौके पर हडक़ंप मच गया और जोगिंद्र देशवाल को अस्पताल ले जाया गया। मगर हार्ट अटैक से जोगिंद्र देशवाल की जिंदगी का सफर थम चुका था। हार्ट अटैक के बाद चंद मिनटों में उनकी सांसें टूट गईं।