हरियाणा के झज्जर जिले को कमिश्नरेट बनाने की अधिसूचना जारी
बी. सतीश बालन बने झज्जर के कमिश्नर ऑफ पुलिस, एसपी अर्पित जैन बने डीसीपी झज्जर
चंडीगढ़, 10 मार्च (विश्ववार्ता) हरियाणा के झज्जर जिले को कमिश्नरेट बनाने की अधिसूचना जारी होने के साथ ही यहां पर सरकार ने कमिश्नर ऑफ पुलिस की तैनाती भी कर दी है। कमिश्नर ऑफ पुलिस सोनीपत को झज्जर जिले का पहला कमिश्नर ऑफ पुलिस बनाया गया है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। वही एसपी डॉ. अर्पित जैन को डीसीपी बनाया गया है। उनको डीसीपी झज्जर और डीसीपी हेडक्वार्टर का चार्ज भी दिया गया है। इसके अलावा आईपीएस मयंक मिश्रा को डीसीपी बहादुरगढ़ लगाया गया है।
पुलिस कमिश्नरेट में एक कमिश्नर ऑफ पुलिस पद के अलावा तीन डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस के पद रहेंगे। इसके अलावा सहायक जिला ऑटोर्नी के 4 पद होंगे। इसके अलावा मिनिस्ट्रियल स्टाफ, एग्जीक्यूटिव क्लेरिकल कैडर, जनरल ड्यूटी के विभिन्न 212 पद होंगे। अब पुलिस आयुक्त ही मैजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग कर सकेंगे।