हरियाणा की लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में बड़ा हादसा
चंडीगढ़, 17 मार्च (विश्ववार्ता) धारुहेड़ा औद्योगिक कस्बा में आज शाम दर्दनाक बड़ा हादसा हो गया. जिस हादसे में करीबन 40 करीबन घायल हो गए. जिन्हे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जिनमे से दो दर्जनभर घायल रेवाड़ी ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराये गए है. घायलों में कुछ की हालत ज्यादा नाजुक है. जिन्हे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. बॉयलर कैसे फटा, हादसे की असल वजह क्या रही, किसकी लापरवाही से ये हादसा हुआ ये जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. घायल कर्मचारीयों के परिजन कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है।
बता दें कि बीते कल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 50 से ज्यादा कर्मचारी झुलस गए। इनमें करीब 40 कर्मचारियों को गंभीर हालत में रेवाड़ी शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। फैक्ट्री धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में बनी हुई है। रविवार को 20 कर्मचारियों की हालत गंभीर होने पर, रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। वहीं कुछ कर्मचारियों को प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है।