सुप्रीम कोर्ट से बिलकिस बानो को लगा बड़ा झटका
पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
चंडीगढ़, 17 दिसंबर (विश्व वार्ता): इस वक्त की बडी खबर सामने आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट से बिलकिस बानो को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है. इस याचिका में बिलकिस बानो ने अपने दोषियों की रिहाई का विरोध किया था. बानो ने अपनी याचिका में साल 2002 में उसके साथ सामूहिक बलात्कार और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या के लिए दोषी ठहराए गए 11 लोगों की जल्द रिहाई को चुनौती दी गई थी.इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर जल्दी सुनवाई से इनकार कर दिया था.