चंडीगढ़/25मार्चः शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज काबुल में गुरुद्वारा हर राय पर किए बर्बर हमले की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वह वहां रहते सिखों की सुरक्षा का मुद्दा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के पास तत्काल उठाएं।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार 11 व्यक्ति मारे जा चुके हैं तथा 150 से ज्यादा सिखों ने गुरुद्वारा साहिब में शरण ली हुई है। उन्होने कहा कि इन व्यक्तियों को तत्काल बचाने की आवश्यकता है तथा इस कायराना तथा घिनौने हमले के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
सरदार बादल ने कहा कि कितने अफसोस की बात है कि अफगानिस्तान में सिखों को दो दशकों से भी अधिक समय से जबरन शादी तथा धर्मपरिवर्तन का शिकार बनाया जा रहा है तथा उन्हे कत्ल किया जा रहा है, परंतु उनकी सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नही उठाए गए हैं।
उन्होने कहा कि अफगानिस्तान में सिखों को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। 2018 में ऐसे ही एक बम विस्फोट में जलालाबाद में दर्जन से अधिक सिखों का कत्ल कर दिया गया था। उन्होने कहा कि अब अफगानिस्तान में गुरुद्वारों के आसपास सिर्फ 300 सिख परिवार रहते हैं। अब यह सिख भी सुरक्षित नही हैं, क्योंकि गुरुद्वारों को निशाना बनाया जा रहा है, जैसे कि आज सुबह हुआ है।
अकाली दल अध्यक्ष ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को एक सार्वजनिक अपील की है कि वह कट्टरपंथी तत्वों द्वारा सिखों पर किए जा रहे हमलों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए। राष्ट्रपति के नाम संदेश में अकाली दल अध्यक्ष ने कहा है कि कट्टपंथियों द्वारा हिंसा द्वारा जिन सिखों को विस्थापित किया जा चुका है, उनका पुनर्वास किया जाना चाहिए। इसी तरह अफगानिस्तान में सरकार द्वारा सभी गुरुद्वारों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।