चंडीगढ 8 जुलाई: (विश्ववार्ता): सिरसा में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज सिरसा जिले में कोरोना के 20 नये केस आए हैं, जिसमें से दस लोग वो शामिल हैं जो कि हिसार में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौटे हैं। जिनमें पांच लोग भादरा बाजार और पांच लोग अग्रसेन कॉलोनी है। सिरसा में अब कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 161 हो गई है। इनमें से 100 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 61 मरीज अभी एक्टिव हैं।