साक्षी मर्डर मामला:सीएम केजरीवाल का बडा ऐलान
कहा परिजनों को 10 लाख की मदद और आरोपी को कड़ी सजा मिले इसकी होगी कोशिश
चंडीगढ़, 30 मई (विश्ववार्ता)दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुए साक्षी हत्याकांड के पीड़ित परिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने 10 लाख रुपए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया हैं। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि साक्षी के परिवार को दिल्ली सरकार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देगी और कोर्ट से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेगी। इसके लिए बड़े से बड़े वकील को खड़ा किया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने साक्षी मर्डर का वीडियो देखा है। यह बहुत ही दर्दनाक हादसा है। उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। केजरीवाल ने ऐलान किया कि आरोपी साहिल को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार कोर्ट में बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी।