शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए वोटर सूचियां तैयार करने के संबंध में शैड्यूल जारी

0
67

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए वोटर सूचियां तैयार करने के संबंध में शैड्यूल जारी

चंडीगढ़, 18 अक्तूबर (विश्ववार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए गुरुद्वारा बोर्ड निर्वाचन क्षेत्रों में वोटर सूचियां तैयार करने के संबंध में शैड्यूल जारी किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी-सह-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमृतसर हरप्रीत सिंह ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव प्रक्रिया के तहत सबसे पहले 21 अक्तूबर, 2023 को वोटर रजिस्ट्रेशन शुरू होगी, जोकि 15 नवंबर, 2023 तक चलेगा।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अमृतसर जिले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का निर्वाचन क्षेत्र 87-बाबा बकाला के लिए सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट बाबा बकाला, 95-वेरका सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट अमृतसर-2, 96-अमृतसर सिटी ईस्ट जैंदत कमिश्नर नगर निगम अमृतसर, 97-अमृतसर सिटी सेंट्रल के लिए अतिरिक्त कमिश्नर शहरी विकास, 98-अमृतसर शहर पश्चिम के लिए अतिरिक्त चीफ मुख्य प्रसाशक अमृतसर विकास अथारिटी, 99-चोगावां के लिए उप मंडल मैजिस्ट्रेट लोपोके, 100-अजनाला के लिए उप मंडल मैजिस्ट्रेट अजनाला, 101-गुरु का बाग के लिए डिविजनल मैजिस्ट्रेट मजीठा, 102-जंडियाला के लिए सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट अमृतसर-1 और 103-मत्तेवाल के लिए असिस्टेंट कमिश्नर जनरल रिवाइजिंग अथॉरिटी ऑफिसर नियुक्त किया गया है।