शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने यूटयूब चैनल का नाम बदला
अब यह नाम होगा चैनल
चंडीगढ़, 15 जुलाई (विश्ववार्ता): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने 24 जुलाई से गुरबाणी प्रसारण के लिए लॉन्च किए जाने वाले अपने यूट्यूब चैनल के नाम में बदलाव किया है। यूट्यूब चैनल का नाम “सचखंड श्री दरबार साहिब, श्री अमृतसर” होगा। पहले इसका नाम “सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री अमृतसर” रखने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब संगत के सुझाव के अनुसार वेब चैनल का नाम बदल दिया गया है।
गौरतलब है कि एसजीपीसी की अंतरिम कमेटी ने गत दिन इमरजेंसी मीटिंग के बाद एडवोकेट हरजिंदर धामी ने गुरबाणी प्रसारण के लिए शुरू किए जा रहे यूटयूब चैनल के नाम की घोषणा की थी। एसजीपीसी द्वारा यूटयूब का चैनल का पहले नाम ”सचखंड श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर” रखा गया था।