शिरोमणि अकाली दल बादल को बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने सैकडों साथियों सहित पार्टी को कहा अलविदा
चंडीगढ,18 सितंबर (विश्ववार्ता) शिरोमणि अकाली दल बादल को आज बडा झटका लगा जब टकसाली नेता पूर्व मुख्य संसदीय सचिव और पूर्व विधायक बाबू प्रकाश चंद गर्ग ने पार्टी की नीतियों से दुखी होने का कारण कहकर अपने सैंकड़ों साथियों के साथ बादल दल को अलविदा कह दिया और उन्होंने अपने राजनीतिक गुरु, पूर्व राज्यसभा सदस्य और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ढींडसा के संरक्षण में शिरोमणि अकाली दल संयुक्त में शामिल होने की घोषणा की। स्थानीय शहर में आयोजित यह सादा समारोह नेताओं और कार्यकर्ताओं के भारी इकठ्ठ के कारण रैली में तब्दील हो गया।