विश्वकप मे न्यूजीलैड ने पाकिस्तान को दिया 402 रनों का विशाल लक्ष्य

0
42

विश्वकप मे न्यूजीलैड ने पाकिस्तान को दिया 402 रनों का विशाल लक्ष्य

रचिन रवींद्र और कप्तान केन विलियम्सन ने खेली दमदार पारियां

चंडीगढ़, 4 नवंबर (विश्ववार्ता) न्यूजीलैंड ने वल्र्ड कप के 35वें मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 402 रन का टारगेट दिया है। बेंगलुरु में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन बनाए। यह न्यूजीलैंड का वल्र्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर है। इस टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में दूसरी बार 400+ का स्कोर बना है।
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 402 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 401 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 402 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 401 रन बनाए। रचिन रवींद्र ने 108 रन और कप्तान केन विलियम्सन ने 95 रन की पारी खेली।
रचिन रवींद्र ने 108 रन की शतकीय पारी खेली। चोट से वापसी कर रहे कप्तान केन विलियमसन 95 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3 विकेट लिए। रचिन रवींद्र 94 बॉल पर 108 रन की पारी खेली। उन्हें मोहम्मद वसीम ने आउट किया। रचिन की इस वल्र्ड कप और वनडे करियर दोनों की यह तीसरी सेंचुरी है।
रचिन-विलियमसन के बीच 180 रन की साझेदारी
रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने 142 बॉल पर 180 रन बनाए। यह पार्टनरशिप विलियमसन के विकेट के साथ टूटी। विलियमसन 95 रन बनाकर इफ्तिखार अहमद का शिकार बने।