विदेश मे चंडीगढ के एसएचओ ने बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप मे जीता गोल्ड
बॉडी दिखाकर मचाई धूम
चंडीगढ़, 19 दिसंबर (विश्व वार्ता): थाईलैंड में आयोजित 39वीं वल्र्ड नेचुरल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में चंडीगढ़ के एसएचओ सतनाम सिंह ने बॉडी दिखाकर ऐसी धूम मचाई कि चैंपियनशिप मे गोल्ड पर कब्जा कर लिया। सतनाम सिंह चंडीगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं और वर्तमान में थाना मलोया के प्रभारी हैं सतनाम सिंह की पुलिसिंग के भी काफी चर्चे हैं।
जानकारी के मुताबिक, थाईलैंड में आयोजित इस 39वीं वल्र्ड नेचुरल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में 4 देशों ने हिस्सा लिया था। जिनमें थाईलैंड के साथ-साथ इंडिया, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे देश शामिल थे। बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप की यह प्रतियोगिता 16 दिसंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक चली।