वल्र्ड कप 2023 में भारत व बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी
22 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश ने बनाये इतने रन
भारतीय टीम को बड़ा झटका यह ऑलराउंडर हुआ चोटिल
चंडीगढ़, 19 अक्तूबर (विश्ववार्ता) वल्र्ड कप 2023 में भारत-बांग्लादेश मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
टीम ने 22 ओवर में 2 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं। लिट्टन दास और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर हैं। लिट्टन 12वीं फिफ्टी के करीब हैं।कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर रुक्चङ्ख किया। तंजिद हसन 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कुलदीप यादव ने रुङ्खक्च कर दिया।
ओपनर तंजिद हसन ने 41 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 41 बॉल पर वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। वे 43 बॉल पर 51 रन बनाकर आउट हुए।
वही आज मैच के नौवें ओवर में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मैच के दौरान चोटिल हो गए। अभी उनकी चोट को मेडिकल टीम देख रही है। उसके बाद ही पता चल पाएगा कि वह कितनी गंभीर है।