लुधियाना मे अकाली दल के पूर्व मंत्री के घर चोरो ने किया हाथ साफ
पुलिस चोरो की तलाश मे जुटी
चंडीगढ,18 सितंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के लुधियाना जिले से खबर आ रही है जहां अकाली दल के पूर्व मंत्री रहे जगदीश गरचा के घर चोरी होने की खबर सामने आई है। इस वारदात के लिए घर के नौकर पर शक जताया जा रहा है, जो कि घर से फरार है।
जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री के घर उनकी पत्नी, बहन, एक महिला और मेड मौजूद थी, जो कि चारों बेहोश मिले। इसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। परिजनों ने बताया कि देर रात उन्हें कोई नशीला पदार्थ देकर घर पर चोरी की गई और उन्हें अपने नौकर पर शक है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले ही नौकर को घर रखा था