लुधियाना जेल बर्थडे पार्टी केस में दो डिप्टी जेल सुपरिन्टेंडेंट अरेस्ट
पुलिस जांच मे कई बडे खुलासे
चंडीगढ, 24 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब के लुधियाना की सेंट्रल जेल के 2 डिप्टी सुपरिटेंडेंट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों रिश्वत लेकर जेल बैरकों में कैदियों को नशा और मोबाइल सप्लाई करते थे। जब जांच एजैंसी को जेल के ही वरिष्ठ पदों पर आसीन अधिकारियों की कथित संलिप्तता भी सामने आ गई और उन्हें जांच के अधीन पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ये UPI के माध्यम से कैदियों और उनके परिजनों से रिश्वत लेते थे।
इस मामले की जांच थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस कर रही थी, जिसके थाना क्षेत्र में जेल भी आती है। यह गंभीर मामला तब शुरू हुआ, जब लगभग सप्ताह पहले केन्द्रीय जेल में नशों की सप्लाई के मामले में 6 आरोपियों पर थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने एक एफ.आई.आर. दर्ज की, जिसमें 6 आरोपियों आशु अरोड़ा, साहिल जिंदल, राम रत्न, मुख्तयार सिंह, दिलप्रीत सिंह, सहित अपने पति को जेल में नशा सप्लाई करने के आरोप में मनदीप कौर पर भी प्रिजन एक्ट की धारा 52-ए, एन.डी.पी.एस. की धारा 21, आई.पी.सी. की धारा 120-बी व 34 आई.पी.सी. के अधीन मामला दर्ज किया गया, मामला दर्ज करने के बाद जब पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो मामले का पटाक्षेप हो गया कि इसमें तो जेल के वो वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, जिन पर जेल की सुरक्षा का जिम्मा है। जिसके बाद दोनों को उक्त एफ.आई.आर. में नामजद कर लिया गया।