लुधियाना जिले मे नाबालिग से गैंगरेप,वीडियो बना किया ब्लैकमेल
पुलिस ने किया मामला दर्ज
चंडीगढ़, 30 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब के लुधियाना जिले मे दिल्ली से दोस्त के साथ घर से भागी नाबालिग लडक़ी के साथ तीन युवकों द्वारा गैंगरेप मामला सामने आया है। पीडि़ता दिल्ली से ट्रेन में बैठ लुधियाना आ गई तीन युवकों ने दोनों को अकेला देखकर बातों में फंसा लिया और होटल के कमरे में ले गए। तीनों आरोपियों ने लडक़ी के साथ एक हफ्ते तक गैंगरेप किया।
परिजनों ने दिल्ली पुलिस को मामले की शिकायत दी तो जीरो एफआईआर दर्ज कर अगली कार्रवाई के लिए थाना डिवीजन 2 पुलिस को मामला भेजा गया। थाना डिवीजन 2 पुलिस ने आरोपी गौरव, मनीष और अज्ञात युवक के खिलाफ पर्चा दर्ज कर होटल का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। वही बताया जा रहा है कि कुछ दिनों बाद पीडि़ता की मां के साथ बातचीत हुई तो उसने बताया कि वह बीमार है। इसके बाद वह किसी तरह अपना बचाव कर वहां से भाग निकली और जैसे-तैसे दिल्ली पहुंची। उसने परिवार को मामले की सारी जानकारी दी।