तमाम राज्यों में राजभवन के सामने करेगी विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली, 26 जुलाई, (विश्ववार्ता):राज्यस्थान में सियासी खींचतान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. कांग्रेस ने कहा है पार्टी ने राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकतंत्र विरोधी और संवैधानिक कार्यों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के विरोध में प्रदर्शन का फैसला किया है. कांग्रेस पार्टी इसे मसले को लेकर देश के तमाम राज्यों में राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी.
इस प्रदर्शन से पहले पार्टी ने एक ऑनलाइन अभियान चलाने का फैसला किया है. कांग्रेस लोकतंत्र की आवाज नाम से पूरे देश में 26 जुलाई को ऑनलाइन अभियान चलाएगी. कांग्रेस का यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे के बाद आयोजित होगा.
कांग्रेस की इस वर्चुअल मुहिम के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अपने-अपने राज्यों में सोमवार यानी 27 जुलाई को सुबह 11 बजे राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे. जारी बयान में कहा गया है कि लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ के नाम के इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी बीजेपी के लोकतंत्र और संविधान विरोधी रवैये का पर्दाफाश करेगी।