28 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ
पीएम मोदी के कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में पूरा हो गया है. मोदी मंत्रिमंडल में 15 कैबिनेट, 28 राज्य मंत्रियों ने राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है. सोनोवाल, राणे, सिंधिया आदि को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इस तरह कई नए चेहरों की मंत्रिमंडल में एंट्री हुई है. शपथग्रहण समारोह से पहले रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर समेत कई नेताओं ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहली दफा है जब कैबिनेट में फेरबदल हुआ है.