मेवात हिंसा मामले मे दिल्ली सीएम केजरीवाल का बडा बयान
पढिये क्या कहा, राज्यसभा में भी उठा नूंह हिंसा का मुद्दा
चंडीगढ़, 2 अगस्त (विश्ववार्ता) हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भडक़ी हिंसा के बाद प्रदेश के कई जिलों हिंसा की खबरें आ रही हैं। जिसके मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेशवासियों से शांति और आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील की है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने नूंह घटना के बाद कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश की है। इससे छह जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए हैं। इंटरनेट भी ब्लैकआउट किया जा चुका है। उन्होंने प्रदेशवासियों से भाईचारा बढ़ाने और एक दूसरे की मदद करने की बात कही है।