मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव आज लेगे शपथ , पीएम मोदी सहित कई बडे नेता लेगे हिस्सा
बिना राग-द्वेष, सभी को साथ लेकर चलूंगा, शपथ लेने से पहले बोले मोहन
चंडीगढ, 13 दिसंबर (विश्ववार्ता) मध्य प्रदेश में शिव’राज’ खत्म हो गया है और अब मोहन यादव का युग शुरू होगा। भोपाल में बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक मोहन यादव को नेता चुना गया और अब वह मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने से पहले मोहन यादव ने कहा कि वो बिना किसी राग-द्वेष के काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वो मध्य प्रदेश की जनता को लेकर सभी को साथ ले काम करेंगे और किसी भी तरह के राग द्वेष से दूर रहेंगे. मैं विक्रमादित्य की नगरी से आता हूं और उन्ही के स्वर्णिम शासनकाल को हम फिर से धरातल पर उतरते देखेंगे. उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर आगे कहा कि हमने इंद्र की सभा की कल्पना ही की है और ये इंद्र की सभी की तरह ही होगी.