मंडी गोबिंदगढ के इस विश्वविद्यालय मे छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूद की आत्महत्या
विद्यार्थियों ने परिसर मे किया जोरदार प्रदर्शन
चंडीगढ़, 31 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ जिले की देश भगत यूनिवर्सिटी में देर रात बीएएमएस के छात्र ने यूनिवर्सिटी हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जीशान अहमद बेग पुत्र इरशाद अहमद बेग निवासी किश्तवाड़, जम्मू के तौर पर हुई है।
छात्र की मौत के बाद रोष स्वरूप मेडिकल के छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ देश भगत अस्पताल के परिसर में जोरदार रोष प्रदर्शन किया। न्याय की मांग लेकर विद्यार्थी धरने पर बैठ गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंची मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने कुछ विद्यार्थियों के बयान नोट किए हैं। जानकार सूत्रों के हवाले से खबर है कि डीबीयू प्रशासन की विद्यार्थी की ओर फीस बकाया थी। यूनिवर्सिटी की ओर से फीस जमा करवाने के लिए विद्यार्थी पर दबाव डाला गया था। इसी से आहत होकर उसने यह कदम उठाया।