भारत और ऑस्ट्रेलिया संबंध आपसी विश्वास और आपसी सम्मान पर आधारित: पीएम मोदी

25
Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया संबंध आपसी विश्वास और आपसी सम्मान पर आधारित: पीएम मोदी

कहा ऑस्ट्रेलिया के मन में भारत के प्रति बहुत प्रेम है

किक्रेट फील्ड पर मुकाबला जितना रोचक उतनी ही भारत-ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती : पीएम मोदी

चंडीगढ़, 23 मई (गुरपुनीत सिंह सिद्धू): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सिडनी में प्रवासी भारतीयों कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया संबंध आपसी विश्वास और आपसी सम्मान पर आधारित है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ‘ऑस्ट्रेलिया के लोग इतने विशाल दिल वाले हैं। इतने सच्चे और अच्छे हैं कि भारत की इस विविधता को खुले दिल से स्वीकारते हैं। यही वजह है कि परमाता शहर में परमात्मा चौक बन जाता है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि न्यू साउथ वेल्स में प्रवासी भारतीय समुदाय से कई लोग सार्वजिनक जीवन में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं, अपनी पहचान बना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में कहा, ‘भारत के पास सामथ्र्य की कमी नहीं है. भारत के पास संसाधनों की भी कमी नहीं है. आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री भारत में है।

मैंने सुना है कि सिडनी में लखनऊ नाम की जगह है। मुझे पता नहीं वहां चाट मिलती है या नहीं। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नामों वाली कितनी ही गलियां आपको भारत से जोड़ती हैं। मुझे बताया गया कि अब तो ग्रेटर सिडनी में इंडिया परेड शुरू होने जा रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिस्बेन में भारत का नया कॉन्सुलेट खोला जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि इसकी मांग काफी समय से की जा रही थी, जिसके बाद यह फैसला किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में कहा, ‘भारत के पास सामथ्र्य की कमी नहीं है. भारत के पास संसाधनों की भी कमी नहीं है. आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री भारत में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि हमारे किक्रेट के रिश्ते को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. किक्रेट की फील्ड पर मुकाबला जितना रोचक होता है उतनी ही गहरी हमारी ऑफ द फील्ड दोस्ती है।

Advertisement