भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका
ऑस्ट्रेलिया 300 के पार, 44 ओवर का खेल खत्म
चंडीगढ़, 27 सिंतबर (विश्ववार्ता) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मुकाबले का खेल राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। टीम ने 44 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन बना लिए हैं। मार्नश लाबुशेन और पैट कमिंस क्रीज पर हैं।
कैमरून ग्रीन 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कुलदीप यादव ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। यह कुलदीप का दूसरा विकेट हे। उन्होंने मिचेल मार्श (96 रन) के हाथों कैच कराया।इससे पहले, बुमराह ने ग्लेन मैक्सवेल (5 रन) और विकेटकीपर एलेक्स कैरी (11 रन) को आउट किया। मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ (74 रन), कुलदीप यादव ने, प्रसिद्ध कृष्णा ने डेविड वॉर्नर (56 रन) को पवेलियन की राह दिखाई।