: वॉलिंटियर के तौर पर प्रशासन का हर संभव सहयोग करेगा भाजपा कार्यकर्त्ता
: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दिए निर्देश, जिलेवार सूचि तैयार करने के दिए गए निर्देश
चंडीगढ़, 26 मार्च आज देश और दुनिया एक बड़ी महामारी से जूझ रही हैं। देश में महामारी करोना से जंग की शुरुआत हो चुकी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन की घोषणा कर दी है l आपदा के इस समय में भारतीय जनता पार्टी ने आपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन हुए निर्णय लिए है कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्त्ता जरुरतमंदों की सहायता के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगा l भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सभी प्रदेशाध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए l
बराला ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार के साथ-साथ हरियाणा बीजेपी ने भी अपनी तैयारी की है। हरियाणा बीजेपी इकाई हर स्थिति में प्रदेश सरकार का साथ देने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशों पर जहां कार्यकर्ताओं की वॉलिंटियर के तौर पर जरूरत होगी और जहां लोगों को खाद्य पदार्थों या भोजन की जरूरत होगी, हरियाणा भाजपा की तरफ से वॉलिंटियर उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा भाजपा ने इस विशेष कार्य की व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए भाजपा के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी को जिम्मेदारी सौपी है । प्रदेश में सभी जिला अध्यक्ष अपने अपने जिले में प्रमुख के रूप में काम करेंगे ।
बराला ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को वॉलिंटियर्स के लिए सूची तैयार करने के निर्देश सभी जिला अध्यक्षों को दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्त्ता जहां पर लोगों को खाद्य पदार्थ और भोजन सामग्री की जरूरत होगी वहाँ प्राथमिकता से राहत सामग्री उपलब्ध करवाएगा।
फसलों की कटाई और उनके मंडियों में बिक्री को लेकर जो भ्रांतियां फैली है उन पर भी बात करते हुए बराला ने कहा कि किसान को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। सरसों की फसल की कटाई चल रही है और गेहूं की फसल 10 अप्रैल तक आ जाएगी। किसान और खेतिहर मजदूर को जिस मदद की जरूरत होगी सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाई जाएगी। किसान संयम से काम करें, समूह से किसान बचाव करें।