भगवान महावीर जंयती आज
चंडीगढ, 14 अप्रैल ( विश्ववार्ता) 14 अप्रैल यानी आज जैन धर्म के पूज्यनीय भगवान महावीर का जन्मदिन है. इस खास दिन को महावीर जयंती के नाम से जाना जाता है. जैन धर्म को मानने वाले इस दिन को बहुत हर्षोल्लास से मनाते हैं. जानकारी के मुताबिक उनकी माता का नाम त्रिशला और पिता का नाम सिद्धार्थ था. बता दें कि भगवान महावीर के बचपन का नाम वर्धमान था. वे स्वयं की इंद्रियों पर विजय प्राप्त कर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर बने. उन्होंने दुनिया को पंचशील सिद्धांत भी दिया.