बॉलीवुड के स्टार अभिनेता आमिर खान आज मना रहे है अपना 58वां जन्मदिन

56
Advertisement

बॉलीवुड के स्टार अभिनेता आमिर खान आज मना रहे है अपना 58वां जन्मदिन

चंडीगढ़, 14 मार्च (विश्व वार्ता):बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान आज 58 वर्ष के हो गये। आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई मे हुआ। उनके पिता ताहिर हुसैन और चाचा नासिर हुसैन जाने-माने फिल्म निर्माता थे। घर में फिल्मी माहौल के कारण आमिर खान की रूचि भी फिल्मों में हो गयी और वह अभिनेता बनना का सपना देखने लगे।

आमिर खान की वर्ष 2016 में फिल्म ‘दंगल’ प्रदर्शित हुयी है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी दंगल में आमिर खान एक पहलवान के किरदार में नजर आये। यह फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने काफी विरोध के बावजूद अपनी दोनों बेटियों को रेसलिंग के क्षेत्र में उतारा। दंगल बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म ने 387 करोड़ की कमाई की है। वर्ष 2018 में आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान प्रदर्शित हुयी, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा सकी। आमिर खान की वर्ष 2022 में लाल सिंह चड्ढा प्रदर्शित हुयी लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नकार दी गयी।

Advertisement