बे्रेकिंग न्यूज: चंडीगढ के नजदीक गांव मलोया मे नाले मे बरामद हुई कार, तीन शव मिलने से मचा हडकंप
पुलिस ने की जांच शुरू
चंडीगढ़, 11 जुलाई (विश्ववार्ता) चंडीगढ मे भारी बारिश ने हर जगह तबाही मचाई है आज कुछ हालात ठीक होने के बाद खबर आ रही है कि चंडीगढ के नजदीक गांव मलोया के साथ तोगां मे बरसाती नाले मे कार बरामद हुई है सूचना पाकर पंजाबा पुलिस व मलोया पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पता चला है कि कार से 3 शव को बाहर निकाला गया है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।