चंडीगढ, (विश्ववार्ता): शिमला के बहुचर्चित गुड़िया रेप व मर्डर केस के पांच आरोपियों ने चंडीगढ़ सीबीआई कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दायर की थी। जहूर जैदी ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट और चंडीगढ़ सीबीआई कोर्ट दोनों में जमानत याचिका दायर की थी। चंडीगढ़ सीबीआई कोर्ट से उसे खारिज कर दिया गया है, जबकि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में मामला 4 मई के लिए स्थगित कर दिया है।