बरगाड़ी बेअदबी मामले के मुख्य साजिशकत्र्ता की आज कोर्ट मे पेशी

111
Advertisement

बरगाड़ी बेअदबी मामले के मुख्य साजिशकत्र्ता की आज कोर्ट मे पेशी

चंडीगढ़, 24 मई (विश्ववार्ता) बरगाड़ी बेअदबी मामले के मुख्य साजिशकत्र्ता संदीप बरेटा को आज फरीदकोट कोर्ट मे पेश किया जायेगा। उन्हे बेंगलुरू से पंजाब लाया जा रहा है। बतां दे कि कल संदीप बरेटा को बेंगलुरू एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि पंजाब पुलिस को पिछले तकरीबन आठ वर्ष से वांछित भगौड़ा अपराधी संदीप बरेटा बेंगलूरू में दबोच लिया गया है। डेरा सिरसा की राष्ट्रीय कमेटी का सदस्य संदीप बरेटा व उसके दो साथी 2015 के दौरान फरीदकोट जिले के बरगाड़ी में हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में वांछित थे। अदालत ने उन्हें भगौड़ा घोषित किया था। बेअदबी के मामले में इस गिरफ्तारी की अहमियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर यह जानकारी सांझा की है।

Advertisement